दो देशी राईफल,एक कारबाईन,दो थ्रीनट,एक पिस्टल,दो लूट की बाईक,14 मोबाईल सहित भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद
सोनवर्षा थाना क्षेत्र के दुअनिया बहियार में अपराध की योजना बना रहें थें।
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
शनिवार को सोनवर्षा राज में मकई व्यपारी से एक लाख 88 बाजार रूपये लूट के बाद ऐक्शन में आई पुलिस ने इस लूट को अंजाम देने वाले अपराधी को धड़ धबौचा हैं। डीएसपी अजय नारायण यादव के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम ने बड़ी छापेमारी कर बड़ी सफलता प्राप्त की।
शनिवार को सोनवर्षा में हुए लूट कांड सहित जिले में बीते कई दिनों से हो रही मोटर साईकिल चोरी मामले में सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर शनिवार रात जिले के कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी को सोनबरसा थाना क्षेत्र के दुअनियां बहियार में कई लूट काण्ड के वांक्षित अपराधीयो के छुपे रहने की गुप्त सुचना मिली।जिसके उपरांत समय ना गंवाते हुए टीम में शामिल सौर बाजार थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, सोनबरसा थाना अध्यक्ष इजहार आलम, बसनही थाना अध्यक्ष पवन पासवान के संयुक्त टीम के साथ डीएसपी स्वंय अपने दलबल के साथ दुअनियां बहियार पहुंचकर छापेमारी की और चार अपराधीयो को गिरफ्तार किया।वही गिरफ्तार अपराधी के पास से भारी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
जिसमें दो राईफल, एक कारबाइन, कारबाइन के दो मैगजीन, एक पिस्टल व एक मैंगजीन, दो देशी कट्टा, थ्री फिफटीन बोर के पांच गोली, 9 एमएम के सत्रह जिंदा कारतूस, 7 एमएम के एक जिंदा कारतूस , लूटी हुई चौदह मोबाईल के साथ नगद बारह हजार रूपया एवं लुट की दो मोटर साइकिल आदि शामिल है।
वही गिरफ्तार अपराधी में विकास यादव, सौरबजार निवासी राजू यादव, सोनवर्षा निवासी मृत्युंजय कुमार, मुरलीगंज निवासी शक्ति यादव है।बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधीयों पर सहरसा व मधेपुरा जिला के विभिन्न थाने में एक दर्जन से अधिक हत्या एवं लूट काण्ड के मामले दर्ज है।दर्ज मामलो में सहरसा एवं मधेपुरा पुलिस को पिछले कई माह से इन अपराधियों की तलाश थी।वही शनिवार रात इन सभी अपराधी की गिरफ्तारी के बाद सहरसा एवं मधेपुरा जिले के पुलिस ने राहत की सांस ली है।
वही डीएसपी अजय नारायण यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीते दिनों उनलोगों ने पुलिस को लगातार घटना को अंजाम दे कर चुनौती दे रखी थी। शनिवार को भी इनलोगों ने मक्का व्यपारी को निशाना बना लिया। हमने इसे चुनौती स्वरूप ले उनलोगों को धड़ दबौच लिया।
Comments are closed.