कासीमपुर गांव से अपने पुतौहू का प्रसव कराने आ रही थी अनुमंडलीय अस्पताल
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 के पीर बाबा स्थान के समीप शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार टेम्पो के पलट जाने से उस पर सवार एक 45 वर्षीय महिला गीता देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।मृतक महिला की पहचान बनमा-ईटहरी ओपी के कासिमपुर टोलवा गांव निवासी रामदेव रजक की पत्नी के रूप में हुई है।
बख्तियारपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुर्धटना ग्रस्त ओटो को जप्त कर लिया। शव को पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की गीता देवी अपने गर्भवती बहु रेखा देवी को प्रसव कराने के लिये शनिवार की शाम अपने घर से ओटो में सवार होकर गांव की आशा कार्यक्रता सहित दो अन्य महिला के साथ अस्पताल जा रही थी इसी दौरान एनएच 107 के पीर बाबा स्थान कब्रिस्तान के पास अचानक टेम्पो के आगे बिल्ली आ जाने से ड्राइवर ने टेम्पो को अचानक ब्रेक लगा रोकने का प्रयास किया जिससे ओटो अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट गई। जिससे टेम्पो में सवार गीता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वही आशा कार्यक्रता को मामूली चोटे आई। दो अन्य महिला को किसी प्रकार की कोई चोटें भी नही लगी। घटना के बाद वही ड्राइवर ओटो छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया।घटना की सूचना पर बख़्तियारपुर थाना घटनास्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामूली रूप से जख्मीयों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।वही इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है और टेम्पो ड्राइवर की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
Next Post
Comments are closed.