सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
अनुमण्डल क्षेत्र के सिमरी बख़्तियारपुर-सोनवर्षा एनएच 107 के पहाड़पुर बाजार में बुधवार की शाम मोटर साईकिल के आमने-सामने का टक्कर में एक मोटरसाईकिल सवार बरी तरह जख्मी हो गया।
जख्मी को ईलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने बेहतर ईलाज हेतू सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब पहाड़पुर बाजार में स्थित पहाड़पुर वाले की मिष्ठान दुकान के निकट सोनवर्षा राज की ओर से आ रहे मोटर साईकिल को एक मोटर साईकिल ने टक्कर मार दी। जिससे एक मोटर साईकिल पर सवार उत्तम यादव (20 वर्ष) जख्मी हो गया। जिसे आननफानन में पहाड़पुर के लोगो द्वारा सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल के संबंध में बताया जाता है कि घायल सिमरी ढ़ाब निवासी उमेश यादव का पुत्र है। ज्ञात हो कि बीते कई दिनों से पहाड़पुर में फ़िल्मी स्टाइल पर बाइक स्टंट का जुनून कुछ युवाओं ये सिर चढ़ कर बोल रहा है। बाइकर्स गैंग की सड़कों पर दिखाई जा रही ये कारगुजारी आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी उस पर से ये दुर्धटना ने लोगों को सहमा दिया।
Next Post
Comments are closed.