गम्हरिया
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर में नाला में गिरने से गोपी काॅलोनी निवासी लगभग 35 वर्षीय मोना दास की मौत हो गई। गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने गिरे शव को देखने के बाद इसकी जानकारी उसके परिजनों तथा आदित्यपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम अस्पताल भेज दिया। मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अतयधिक शराब पीने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात तक वह घर में ही था। घर के बाहर कब निकला उसका पता किसी को नहीं चल पाया।
Comments are closed.