सरायकेला(चाडिल)। गंगोत्री फिल्मस व मां मनसा फिल्म द्वारा संयुक्त रुप से निर्माण करनेवाली हिंदी लघु फिल्म तोहफा व भोजपुरी भक्ति वीडीओ एलबाॅम के लिए रविवार को सुबह दस बजे से प्राथमिक विद्यालय चांडिल (एलपी स्कूल) में आॅडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस संबध में जानकारी देते हुए निर्माता सुधीर गोराई व सुदेश कुमार ने बताया कि सुबह दस बजे चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत व प्रबुद्व नागरिक के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा. कलाकार चयन में निर्णानयक के रुप में संथाली फिल्म के नायिका सह निर्देशक रानी मार्डी, निदेशक अनिमेष सिंह आदि उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर फिल्म के निर्माण प्रबंधक कमलेश महतो, निर्माण नियंत्रक रामकृष्ण महतो, सहयोगी बनु सिंह, अरुण कुमार बागड़ीया आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.