सरायकेला-हाथी ने एक को कुचलकर मार डाला

38
AD POST

अरुण कुमार

AD POST

सरायकेला।

ईचागढ थाना क्षेत्र के बामनडीह गाँव के धान लगे खेत से एक 52 बर्षीय लाश शुक्रवार को बरामद किया गया एवं पहचान कर पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला भेज दीया गया । वनपाल संतोष कुमार ने बताया की पूँछताछ से पता चला की बामनडीह के खगेन्द्र महतो बुधवार को सुवह खेत तरफ गया था जहाँ हाथी उसे पटककर कचचल डाला । घर मे वह अकेला रहता है बेटा जमशेदपूर मे काम करता है । शुक्रवार को कोई ग्रामीण खेय की ओर गया तो हाथी द्वारा कुचला शव को देखा गया । खबर मिलते ही वनपाल संतोष कुमार, रविन्द्र कुमार, ईचागढ थाना के एएसआई मदन प्रसाद यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहूँचकर लाश का मुआयना किया व पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दीया गया ।
पुत्र बधु चंपा महतो को दीया गया 25 हजार मुआबजा
मृतक खगेन्द्र महतो की पुत्रबधु चम्पा महतो को वनपाल रवींद्र कुमार द्वारा 25 हजार नगद मुआबजा दीया गया ओर 25 हजार दस दिन के अंदर देने का आस्वासन दीया गया एवं कागजी प्रक्रिया के बाद ढाई लाख का मुआबजा देने की बात कहा गया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More