चाण्डिल। स्वर्गीय शोखा नाथ सेन की 20 अगस्त को हिर्दय गति रुक जाने से देहांत हो गई थी स्व.शोखा नाथ सेन के श्राद्ध कर्म में आज शुक्रवार को विधायक चम्पई सोरेन कांड्रा बाज़ार रोड में अवस्थित उनके पुत्र अजित सेन के आवास पर पहुँच कर स्व.शोखा नाथ सेन के चलचित्रों पर फूल चढाकर नमन किया । और उनके परिवार को संतावना दी इस दुःख की घड़ी में कृष्णा बास्के,राम हासदा, राजेश भगत,इन्द्रो मुर्मू, बंगाल बास्के,सतीश साव,प्रदीप कुमार,अजय कुमार चौधरी तथा उनके परिवार में विनोदसेन,आनंद सेन,अजित सेन,रंजीत सेन, एवं उनके शुभ चिंतक मौजूद थे । स्वर्गीय शोखा नाथ सेन का देहांत से पुरे कांड्रा में शोख की लहर है ।

