मधुबनी-झंझारपुर में  संस्कृत शोभा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन

91

किशोर कुमार

मधुबनी ।

संस्कृत भारती मधुबनी के तत्वावधान में अनुमण्डल स्तरीय विशाल संस्कृत शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । पार्वती लक्ष्मी +2 विद्यालय ,झंझारपुर के प्रांगण में झंझारपुर नगर पंचायत अध्यक्ष उषा देवी,अंचलाधिकारी श्याम सुन्दर यादव ने संयुक्तरूप से झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया । विद्यालय प्रांगन से शोभा यात्रा प्रस्थान करके बाजार के मुख्य मार्ग ,थाना चौक ,टावर चौक, अनुमण्डल प्रांगण होते झंझारपुर स्टेडियम में सम्पन्न  हुआ । उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि नगर पंचायत अध्यक्ष उषा देवी ने मिथिला की धरोहर संस्कृत भाषा के विद्वानों के कृतित्व व व्यक्तित्व का चर्चा करते हुए संस्कृत भाषा की महत्ता को रेखांकित किया । विशिष्ट अतिथि अंचलाधिकारी श्याम सुन्दर यादव ने संस्कृत को जन जन की भाषा बनाने हेतु इस तरह के आयोजन की काफी प्रसंशा की । साहित्याङ्गन के संस्थापक अध्यक्ष मलय नाथ मण्डन ने दैनन्दिन जीवन में  संस्कृत की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को संस्कृताध्यन पर बल दिया ।
संस्कृत भारती उतर बिहार के प्रांतीय मंत्री डॉ.रमेश कुमार झा ने संस्कृत भाषा के द्वारा नैतिक शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की । अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में +2 पार्वती लक्ष्मी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यपक बहादुर राय ने संस्कृति के संरक्षण हेतु छात्रों को संस्कृत अध्ययन श्रद्धा व समर्पण के साथ करने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ.रामसेवक झा ने संचालन करते हुए  संस्कृत भाषा की आवश्यकता,उपयोगिता एवं महत्त्व पर भाषा वैज्ञानिक  दृष्टि से विवेचन किया । जबकि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्राध्यापक अनिल ठाकुर ने समाज में संस्कृत के वर्तमान स्थितियों पर विशेष चर्चा किया ।
कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष विरेन्द्र नारायण भण्डारी, घोघरडीहा संस्कृत भारती संयोजक डॉ.योगानन्द झा, प्राध्यापक डॉ.आशुतोष झा, भाजपा व्यवसाय मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ,दीपक कुमार झा,डॉ.संजीव कुमार शमा,डॉ.हरेराम महतो, कल्पना कुमारी, सीमा कुमारी , संदीप कुमार ,रूप नारायण यादव ,तिलक नारायण महतो,अमरनाथ राय,दण्डाधिकारी के रूप में बीएओ अवधेश प्रसाद , सजन झा, सहित  विद्यालय के छात्राएँ एवं सैकड़ौं गणमान्य लोग सम्मलित थे ।

Local AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More