सरायकेला।
जिले के चांडिल स्थित डैम राेड के किनारे एक अविवाहित नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया। स्थानीय लाेगाें द्वारा टेम्पो से उसे पास ही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लड़की चांडिल के ही रुचाप गांव की रहने वाली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती सड़क किनारे प्रसव पीड़ा से कराहती रही किन्तु कुछ ही दूर पर स्थित स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दिए जाने के बावजूद किसी भी कर्मचारी ने उसकी सुधि नहीं ली। फलस्वरूप युवती ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दें दिया। इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा० लखीन्द्र हांसदा ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों का पता नहीं चल पाया है। अपनी सफाई देते हुए प्रभारी ने बताया कि युवती के सड़क पर प्रसव पीड़ा की सूचना उन्हें मिली थीं। युवती को लाने के लिए एम्बुलेंस के चालक को बुलाया जा रहा था। इसी बीच कुछ लोग टेम्पो से उक्त युवती और शिशु काे लेकर अस्पताल आ गए।
Comments are closed.