
शेखपुरा. ललन कुमार।

-सरकार के खिलाफ कार्यपालक सहायकों में भी भड़कने लगी है। अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिले के विभिन्न सरकारी दफ्तरों में कार्यतर कार्यपालक सहायकों ने स्थानीय श्यामा सरोवर पार्क में एक बैठक की। मौके पर कार्यपालक सहायक के जिलाध्यक्ष सूर्यदेव कुमार उर्फ पंकज ने कहा कि जिले के विभिन्न सरकारी कार्यकालयों में करीब 200-250 कार्यपालक सहायक कार्यरत है।वे सभी एक साल के अनुबंध पर कार्यरत हैं। एक्सटेंशन देकर कार्यकाल हर साल बढाती है। एक ही पद पर उनके साथ सहकर्मी के मानदेय में विसंगतियां भी है। मंहगाई के जमाने मे जो मानदेय मिल रही है वह अपर्याप्त है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी सेवा को 60 साल किया जाय, सम्मानजनक मानदेय दिया जाय, उनके भविष्य को सुरक्षित किया जाय। यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे सभी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।इस मौके पर कार्यपालक सहायको में दीपक कुमार, संतोष कुमार,मनजीत कुमार शम्भू कुमार,कृष्ना कुमार,कुमार उदय,सुनील कुआर,मोना कुमारी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।