सरायकेला।आदित्यपुर थानान्तर्गत गम्हरिया के सतवाहिनी जमालपुर बस्ती में विगत चार-पाँच दिनों से पड़े एक एम्बेस्डर कार से पुलिस ने करीब दस किलों गांजा जब्त किया है। इस संबंध में बताया जाता है कि सतवाहिनी स्थित शिव हनुमान मंदिर के समीप विगत कई दिनों से लावारिश अवस्था में एक एम्बेस्डर कार (संख्या ओरआर02भी/1214) खड़ा था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा बाहन की जाँच की गई तो उसमें एक बोरे में गांजा रखा हुआ पाया। पुलिस ने बाहन समेत गांजा को जब्त कर लिया है। पुलिस वाहन मालिक का पता लगा रही है।
Comments are closed.