सरायकेला।निश्चिंत अवधि रोजगार के अधिसूचना को वापस लेने, समान काम का समान वेतन के नियमों को केन्द्रीय कानून में शामिल करने, आँगनबाड़ी कर्मचारी, आशाकर्मी, पारा शिक्षक, शिक्षा मित्र, कृषि मित्र एवं स्वास्थ्य मित्र को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई की ओर से जियाडा कार्यालय के समझ जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृतव भामसं के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जय नारायण शर्मा ने किया। इसके बाद
प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक के सचिव को सौंपा गया। इस मौके पर अवधेश्वर ठाकुर, चन्द्रमा पान्डे, लक्ष्मण प्रसाद राय, सरोज तन्तुबाय, प्रहलाद मिश्रा समेत आरकेएफएल, जेएमटी, उषा मार्टिन, मेटल डायन आदि कम्पनी के कामगार उपस्थित थे।
Comments are closed.