सरायकेला।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह आदित्यपुर नगर पार्षद के उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव की परेशानियां कम होते नजर नही आ रही है। किसी न किसी मामले में विवादों मे रहने वाले विनोद कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशको ने जिले के एस पी को घमकी दिए जाने के साथ साथ व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने सबंधी शिकायत दर्ज कराई है। इसकी कॉपी जिले के स्थानिय आर आई टी थाना से लेकर डी जी पी तक को दिया गया है।
क्या है मामला
मेसर्स शशांक निधी क्रस्टकशन प्राईवेट लिमिटेड के निदेशको के द्वारा एस पी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी कंपनी के द्वारा विगत दिनो जमशेदपुर के गोपाल मैदान में संपन्न हुए मोमेटम झारखंड के तहत चार प्रोजेक्ट लगभग 100 करोड़ का निवेश सबंधित ए एम यु झारखंड सरकार के द्वारा किया गया है। इस एम ओ यु को 19 अगस्त को स्वंय मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा शिलान्यास किया गया था। ये चारो प्रोजेक्ट सरायकेला – खरसांवा जिला के आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र में स्थापित होने है। शिलान्यास के उपरांत अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में इस प्रोजेक्ट के काम को शुरु कर दिया गया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सह आदित्यपुर नगर पार्षद के उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव के द्वारा गलत एवं दिग्भम्रीत करते हुए विभीन्न स्तर पर जांच के लिए विभिन्न निकायों में आवेदन दिया गया। ताकि प्रोजेक्ट धरातल पर उतर ही न सके। वही इस मामले को मेसर्स शशांक निधी क्रस्टकशन प्राईवेट लिमिटेड के निदेशको ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए समाज के कुछ बुद्धिजीवीयो को लेकर उनके आवास गए। लेकिन उन्होने बात करने से इनकार कर दिया।
निदेशको ने क्या कहा
वही इस मामले में मेसर्स शशांक निधी क्रस्टकशन प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक विजय कुमार एवं रंजीत मिश्रा ने सयुक्त रुप से बताया कि हमलोगो ने भी विनोद श्रीवास्तव के आवास सहित व्यावासायिक प्रतिष्ठान के खिलाफ विभिन्न निकायों में जांच के लिए आवेदन दिया। इस मामले को लेकर पिछले दिनो गम्हरिया अंचलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए बीपीएलई केस दर्ज किया। अपने राजस्व कागजातो के साथ 29 नवबंर को अपना पक्ष रखने हेतु नोटिस भेजा। इन सभी जांचो से बौखलाए हुए विनोद श्रीवास्तव ने हम दोनो को बरबाद करने की धमकी दे डाली। निदेशको ने कहा कि विनोद श्रीवास्तव चुकि एक दबंग व्यक्ति है इस कारण हमलोगो ने अपने और अपने परिवार के सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के एस पी को लिखीत आवेदन दिया। जिसकी प्रतिलीपी स्थानिय थाना से लेकर डीजीपी तक को दिया गया है। लेकिन उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई जिला पुलिस के द्वारा आज तक नही किया गया।
Comments are closed.