गम्हरिया।
लंबित वेतन समेत अन्य सुविधाएँ नहीं दिए जाने से आक्रोशित टायो रोल्स कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिवारों द्वारा गुरूवार को कंपनी गेट प्रातः पाँच बजे से ही अनिश्चितकालीन जाम करते हुए धरना दिया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा श्रम सचिव के निर्देश के बावजूद विगत अक्टूबर माह से वेतन समेत अन्य सुविधाएँ मुहैया नहीं कराई जा रही है। साथ ही, प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से टायो के पदाधिकारियों को टाटा स्टील में समायोजित कर उन्हें सारी सुविधाएँ दी जा रही है, वहीं मजदूरों की सुविधाओं में कटौती की जा रही है। कर्मचारियों ने वेतन समेत बचे हुए कर्मचारियों को टाटा स्टील में समायोजित करने की मांग किया है। उन्होने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तबतक कंपनी गेट जाम रहेगा। टायो तथा टिस्को ग्रोथ शाॅप कंपनी का मुख्य गेट एक ही रहने के कारण दोनों कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी भी कंपनी परिसर में प्रवेश नहीं कर सके। इधर, सरायकेला से लौटने के क्रम में कर्मचारियों के आग्रह पर राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह धरना स्थल पर पहुँचे और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई। मंत्री ने उन्हें अपने स्तर से हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक गेअ जाम जारी है। इधर, गेट जाम की सूचना मिलते ही टाटा स्टील की ओर से भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से भी कानून व्यवस्था की स्थिति को मद्देनजर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस दौरान एसडीओ संदीप कुमार, एसडीपीओ अविनाश कुमार, अंचलाधिकारी कामिनी कौशल लकड़ा, बीडीओ हरिशंकर बारिक, थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा आदि भी मौजूद थे।
Comments are closed.