गम्हरिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रखंड कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिशंकर बारिक ने प्रखंड एवं अंचल के अधिकारियों समेत कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वच्छता की की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से हम सभी को प्रेरणा ग्रहण लेने की आवश्यकता है और राष्ट्रीय एकता की मिशाल पेश कर आदर्श भारत का निर्माण करना है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू, उप प्रमुख रानी महतो, दयानंद प्रसाद, दिनेश गुप्ता, विमोला तिर्की, अमित कुमार, चन्द्रशेखर तिवारी, भुजंग महतो, प्रभात कवि समेत सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed.