सरायकेला।
काड्रा थाना क्षेत्र स्थित रपचा के पास टेम्पो और बाईक में टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।सभी घायलो को इलाज के जमशेदपुर केएम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है। वही दोको प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। जबकिएक का अभी इलाज रत है।
Comments are closed.