गम्हरिया।
आनन्दमार्ग युनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सीनी शाखा की ओर से रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से कुल 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं व युवकों ने भाग लेकर रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन जोनल रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, सीनी के प्रशिक्षक केएस आनंद ने आनन्दमार्ग के संस्थापक श्री-श्री आनन्द मूर्ति जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके सफल आयोजन में शान्तनु नापित, वी0 सुदर्शन, बांका श्याम नापित, आरके दास, चित्तरंजन पटनायक, युद्धिष्ठिर प्रधान आदि का महत्वपुर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.