एसपी के निशानदेही पर कुचाई थाना के बड़ा मार्चा के पास सीआरपीएफ की सी व डी कंपनी, झारखंड जगुआर के 19 व 21 कंपनी और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में सामान बरामद हुए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक 7.65 का देशी पिस्टल, दो गोली, एक एयर पिस्टल, दो एयर गन, दस पैकेट एयर गन का पिलेट, तीन मोबाइल, एक मोटरसाईकिल, एक नैनौ कार व कई सामान बरामद हुए।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार सभी लोग नक्सली कमांडर महाराज प्रमाणिक के हार्डकोर समर्थक व दस्ता के सदस्य हैं। ये सभी दस्ता के सदस्यों के लिए कपड़ा, दवा, हथियार व अन्य सामानों की आपूर्ति के लिए जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Next Post
Comments are closed.