सरायकेला।
—–
कान्ड्रा स्टेशन के पोल संख्या 390एस/13ए के समीप रेलवे लाईन पार करने के क्रम में मालगाड़ी की चपेट में आने से कान्ड्रा के बानाडूंगरी निवासी करीब 60 वर्षीय गुरुचरण कुम्हार गंभीर रुप से घायल हो गए। शनिवार को संध्या करीब साढ़े पाँच बजे हुई इस घटना में उनका एक हाथ और एक पैर कट गया। सूचना पाकर मोके पर पहुँची कान्ड्रा पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से जआरडीसीएल के एम्बुलेंन्स द्वारा उन्हें इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि उनको कम दिखाई देता है। शाम में कान्ड्रा से आपे घर रेल लाईन पार कर जा रहे थे। इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गए।
Comments are closed.