गम्हरिया
—–
मारवाड़ी महिला समिति, गम्हरिया शाखा की ओर से स्थानीय राजस्थान भवन में दादी का मंगलपाठ तथा सिंघारा का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर जमशेदपुर से आमंत्रित कलाकारों द्वारा दादी के कई भक्ति गीतों का संग्रह प्रस्तुत किया गया जिसे सुनकर महिलाएँ झूम उठी। इस मौके पर समिति की महिलाओं द्वारा एक विशेष गेम का आयोजन किया गया तथा महिलाओं ने एक-दूसरे को चूड़ियाँ पहनाई। इसके आयोजन में समिति की अध्यक्ष राणा धानुका, सचिव सुनीता शाह, कोषाध्यक्ष अनिता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्षा सुमित्रा गुप्ता, सुशीला गुप्ता, सरला अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, किरण तुलस्यान, कृष्णा तुलस्यान,विमला जैसुका समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा।
Comments are closed.