सरायकेला।ईचागढ– प्रखंड क्षेत्र के आताङग्राम मे तीन दिवसीय मनसा मेला का शुभारंभ मुखीया कबीता मांझी एवं प्रतिनिधि अभीराम हेम्बरम , शीवनाथ घुनीया, पर्वत घुनीया एवं शुर्य नारायण घुनीया ने संयुक्त रूप से फीता काट.कर किया । उदघाटन के बाद पाँच भव्य माँ मनसा देवी मंदीरों का पट खुला । राजकपुर केवर्त ने बताया की गुरूवार की शाम को तालाव से माँ का बारी(कलश) लाया जाएगा एवं सर्पों की देवी माँ मनसा की रात भर पूजख अर्चना किया जाएगा । रिवाज के अनुसार करीब तीन सो बकरैं की बली भी चढाया जाएगा । तीन दिनों तक यह मेला लगता है । दुर दराज के महिला पुरूष मेला मे शरीक होते हैं । तीन दिनै तक गाँव मनसामय हो जाता है । मेला में शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना के पुलिसबल मुसतैदी से डटे रहेंगे
Comments are closed.