गम्हरिया।
बीते रविवार की रात कान्ड्रा थानान्तर्गत डूमरा पंचायत के बिकानीपुर गाँव में शौच के लिए निकली करीब 14 वर्षीय नावालिग युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता के बयान पर कान्ड्रा थाना में उसी गाँव में किराए पर रह रहे मो0 कयूम पिता मो0 हलीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे वह शौच करने घर से निकली थी। इसी दौरान पास में किराए पर रह रहे मो0 कयूम पीछे से उसका मुँह रुमाल से बंद कर दिया और जबरदस्ती उठाकर उसे अपने कमरे में ले गया। उस समय कयूम का परिवार घर में नहीं था। अपने कमरे में ले जाकर कयूम द्वारा उसके साथ जबरदस्ती दूष्कर्म किया गया। दूष्कर्म करने के बाद बालिका को इस घटना के संबंध में माँ को जानकारी नहीं देने की बात कहते हुए घमकी दी गई। किन्तु घर आते ही पीड़िता ने इस बावत अपनी माँ को जानकारी दी। इसके बाद उसके द्वारा कान्ड्रा थाना को इस बावत सूचित किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कान्ड्रा पूलिस हरकत में आई और सअनि रणधीर कुमार, विद्यार्थी और राजेश शर्मा दलबल के साथ बिकानीपुर गाँव पहुँचकर रायपुर से आरोपी मो0 कयूम को धर दबोचा। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि आरोपी मो0 कयूम विवाहित है और गैरेज मिस्त्री के रुप में काम करता है।
Comments are closed.