गम्हरिया।
गुरुग्राम रेयान इन्टरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की मोत पर आजसू छात्र संघ की ओर से गम्हरिया में कैंडल मार्च निकाली गई। छोटा गम्हरिया दूर्गापूजा मैदान से प्रारंीा होकर यह कैंडल मार्च विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए लाल विल्डिंग चोक पर सम्पन्न हुई। ततपश्चात् सदस्यों द्वारा उसे श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यखता करते हुए छात्र नेता प्रभाकर महतो ने घअना की निन्दा करते हुए मामले की जाँच कर दाषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को इसपर अविलंब कठोर कदम उठाना चाहिए ताकि अन्य बच्चों के साथ इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हा। उनहोंने सरकार व प्रशासन को प्रद्युम्न के परिजन को न्याय दिलाने की मांग ीाी किया। इस मोके पर महावीर नायक, विजय महतो, कमलेश कुमार, रोहित कुमार, विकास तिवारी, राहुल कुमार, रिंकू कुमार, अंकित महतो, आलोक, अभिषेक, सत्या, सूरज, अमित महतो, विकास, विक्की कुमार, मानिक, संदीप, आकाश, रवि, रुदम, सोनू, अभिजीत, कुणाल, कार्तिक समेत कई छात्र नेता उपस्थित थे।
Comments are closed.