गम्हरिया।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने प्रखंड के दो पंचायतों में बन रहे शौचालय एवं सड़क निर्माण का मंगलवार को निरीक्षण किया। सरायकेला जाने के क्रम में उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र डुमरा पंचायत में निर्माण हो रहे सड़क का निरीक्षण किया। ग्रामीण अभियंत्रण संगठन विभाग के अभियंताओं से इस सड़क की जानकारी हासिल करते हुए गुणवत्तायुक्त निर्माण शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से आदिवासी बहुल जंगल क्षेत्र में बसे ग्रामीणों का विकास होगा। विदित है कि गिद्दीबेड़ा से उदयपुर तक तीन करोड़ 19 लाख की लागत से करीब नौ किलोमीटर इस सड़क का निर्माण तकनीकि कारणों से लंबित था। वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद सड़क निर्माण में तेजी आई है। सचिव ने डुमरा पंचायत में बन रहे शौचालयों का निरीक्षण कर उसकी प्रगति पर संतोष जताया। इस दौरान उन्होंने गाँव की कई महिलाओं से स्वच्छता पर बातचीत भी की। इसके अलावा उन्होंने रपचा पंचायत में शौचालय निर्माण की प्रगति का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा कांड्रा मोड़ पर बन रहे पानी टंकी को शीघ्र चालू करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान उपायुक्त छवि रंजन, गम्हरिया के बीडीओ हरिशंकर बारिक, विमोला तिर्की समेत आरइओ एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
Comments are closed.