सरायकेला।
नशाबंदी के समर्थन में गम्हरिया प्रखण्ड अंतर्गत रापचा पंचायत के पिंड्राबेड़ा की कुल 14 महिला समिति की सदस्यों ने आज मुखिया सुकुमति मार्डी की अगुवायी में बैनर तख्ती लेकर सभी टोला का भ्रमण करते हुए जुलूस निकाला. शराब के धंधेबाजों और नशाखोरी करने वालों के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. अगले रविवार को पंचायत के सभी 11 गांवों की महिलाओं को एकजुट करके नशाखोरी के अभियान को और धारदार बनाया जाएगा.
बताया गया कि वर्ष 2007-08 से अबतक 20 से 40 आयुवर्ग के सिर्फ पिंड्राबेड़ा गांव के करीब दर्जन भर लोगों को शराब ने लील लिया है. सप्ताह भर पहले 26 वर्षीय बाबलू बेसरा की मौत शराब पीकर हुई है. उजड़ते परिवार, बच्चों की बाधित शिक्षा आदि को ध्यान में रखते हुए महिलाओं ने नशाखोरी के खिलाफ अभियान शुरु किया है.
आज सामुदायिक भवन से जुलूस निकाला गया और काला पत्थर, हांडी भांगा, पिंड्राबेड़ा बस्ती, सशोडीह टोला में भ्रमण करते हुए जुलूस द्वारा शराबखोरों को चेतावनी दी गई. जुलूस में पंसस कविता हांसदा, रेणुका मार्डी, हेमंती हांसदा, सुनीता सुंडी आदि महिलाएं शामिल थीं.
Comments are closed.