सरायकेला-दस दिनों के अंदर हो समझौता, नहीं तो होगा जोरदार आंदोलन

46

सरायकेला-खरसवॉ
चांडिल। चांडिल स्टेशन प्री-स्ट्रेस्ड उद्योग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कपंनी (सिल्पर फैक्ट्री) में कार्यरत मजदुर विभिन्न मांगों को लेकर कपंनी प्रबंधन के साथ बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता के निर्धारित समय पर गेट बंद रहनें पर प्रदर्शन किया. मालुम हो, कि कपंनी प्रबंधन द्वारा मजदुरो के साथ वार्ता के लिए गेट पर 6 सितंबर समय 11 बजें की नोटिश लगाई गई थी. तय समय पर प्रबंधन का कोई भी प्रतिनिधि मौजुद नहीं था साथ ही गेट बंद देख मजदुर आक्रोसित हो गए. मजदुरों का नेतृत्व कर रहें झामुमो नेता लालटु महतो कंपनी गेट पर मजदुरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधन मजदुरों को न्यूयतम मजदुरी, पेमेंट स्लिप, ग्रेच्यूटी, सेफ्टी सुरक्षा उपकरण, आदि विभिन्न मांगे अविलंब दें, अन्यथा 10 सितंबर तक मजदुरों को उनका हक-अधिकार दे, नही ंतो 11 सितंबर से अनिश्चित कालीन गेट जाम किया जाएगा. मौके पर मजदुर महादेव बनर्जी ने कहा कि 1 सिंतबर की रात को बिना किसी नोटिश के एक सीप कर को बंद कर दिया. उसके बाद से कहा कि कंपनी में अब दो सीप में कार्य होगा. जिसको लेकर सिल्पर फैक्ट्री के तीनो सीप के मजदुरों ने काम बंर कर दिया. उन्होने कहा कि बर्षा से काम करते आ रहे मजदुरो के साथ अन्याय ना हो. मजदुरो का मांग है कि काम चालु करने से पहले कामगारो के साथ एगरिमेंट किया जाय, ग्रेजुयेटी काम चालु करने के पहले दिया जाय, न्युतन मजदुरो 351 रुपये दिया जाय, समय पर सभी मजदुरो मजदुरी भुगतान किया जाय आदि 21 सुत्री मांगो को लेकर प्रबंधक के साथ बैठक किया जाएगा. इस अवसर पर सुकुमार महतो, महादेव बनर्जी , माधव तंतुबाई, समर सिंह, कृपा महतो, भुषन हेम्ब्रम, मंसाराम रजक, पान कालिंदी, पटल महतो, दयाल सिंह, धीरेन मदंती, रवि हेम्ब्रम, कालीपद प्रमाणिक, राहुल वर्मा आदि उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More