
अरूण कुमार
सरायकेला(ईचागढ)।

प्रखंड क्षेत्र के एक मात्र बैक आँफ इंडीया मिलनचौक सितु शाखा मे बुधवार से लगातार तीन दिनो तक लींक फेल रहा । लींक फेल रहने से गुरूवार एवं शुक्रवार को बैंक बंद रहा लगातार तीन दिनो से बैंक बंद रहने से ग्राहक परेशान रहा । डीजीटल इंडिया का नारा लोगों को हजम नही हो रहा है । व्यवसायी, नौकरी पेशा, बृधा पेंशन , स्कूली बच्चे सहित सैकङो लोग परेशान रहे । बैंक बंद रहने से क्षेत्र के व्यापारी वर्गो का लेन देन नही के बराबर हूआ । मुखीया पंचानन पातर ने प्रतिकृया व्यक्त करते हूए कहा की सरकार की डीजीटल इंडिया की घोषना कोरा सावीत हो रहा है । अधिकांस समय बैंक मे लींक नही रहता है । लोगो का आवस्यक काम भी नही हो रहा है।
बैक मीत्र के भरोसे चल रहा काम
ईचागढ– प्रखंड के सितु पंचायत सचिवालय मे बैक मित्र के भरोसे चल रहा है । बैक मित्र बनमाली महतो ने बताया कि तीन दिनो से काफी भीङ भाङ का सामना करना पढ रहा है । शुक्रवार को एक लाख अस्सी हजार बृधा पेंशन एवं स्कूली बच्चो व अति जरूरतमंदो को भूगतान किया गया ।
Comments are closed.