सरायकेला-तरुण बच्चों ने बिखेरी सकारात्मक सोच की खुशबू

62
AD POST

कांड्रा ।

बात यूं है कि जन सेवा समिति के सदस्य एस के जी फुटबाॅल मैदान में आज पौधारोपन की तैयारी में जुटे थे. उधर, आज प्रकाश पर्व की छुट्टी मना रहे एस के जी काॅलोनी के करीब 15/20 स्कूली बच्चे भी मैदान में आ जुटे थे. सभी बच्चे औसतन 15 वर्ष के थे. पौधारोपन की उनमें उत्सुकता और जिज्ञासा जगी. पर्यावरण संरक्षण विषय पर बच्चों को दिये गए महज पांच मिनट के एक सम्बोधन ने मानों जादू कर दिया और वे खुद पौधा रोपने को आतुर होने लगे. अंततः जसेस सदस्यों ने उन्हीं बच्चों से ही पौधारोपन कराया. बच्चों ने अपने लगाये हुए पौधों को चिन्हित कर लिया है और प्रतिदिन उनमें पानी देने की प्रतिस्पर्धा भी जगी. मौके पर जसेस के सदस्य कृष्णा गोप और अभिषेक ने बच्चों को उपहार स्वरुप एक फुटबाॅल दिया. जिससे हर शाम वे मैदान की ओर खींचे चले आयें, ताकि खेल एवं पर्यावरण संरक्षण की जुगलबंदी जारी रह सके.

AD POST

आज कुल 32 पौधे लगाये गए. जबकि एक सप्ताह पूर्व 21 पौधे लगाये गए थे. इस तरह फुटबाल मैदान में जसेस द्वारा 51 पौधा लगाने का संकल्प भी पूरा हो गया.

आज जिन बच्चों ने पौधारोपन किया, जरा उनके नाम पर गौर कीजिए.
विकास रजक
विजय मुखी
दीपक घटवारी
संतोष रजक
महेश गोराई
करण कालिन्दी
राकेश कालिन्दी
संजय मुखी
अंकित साव
दीपक महतो
आदित्य साव
अमरदीप सिंह

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More