गम्हरिया
—–
बीते रविवार की रात करीब 10.45 बजे जगन्नाथपुर के जैतगढ़ निवासी अंजलि गुप्ता और उसकी दो वर्षीय पुत्री आनन्दी कुमारी विरराजपुर रेलवे फाटक के समीप टाटा-छपरा ट्रेन से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई। कान्ड्रा आरपीएफ प्रभारी सुशील कुमार बेहरा तथा समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू के सहयोग से दोनों को टाटानगर रेल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि अंजलि गुप्ता उक्त ट्रेन से पुत्री के साथ बलिया जा रही थी। ट्रेन में पुत्री को केला खिलाने के बाद उसका हाथ धुलाने वह बेसिन के पास गई थी। इसी दौरान गेट खुला होने के कारण उसकी पुत्री ट्रेन से नीचे गिर पड़ी। पुत्री को बचाने के क्रम में माँ अंजली फिसलकर गिर पड़ी।
Comments are closed.