सरायकेला।
झाविमो जिला कमेटी की स्थानीय राजस्थान भवन में जिलाध्यक्ष शंभू मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित पार्टी के केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि आगामी आदित्यपुर नगर निकाय चुनाव में झाविमो सभी पदों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। इसके लिए कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी प्रारंभ करें। उन्होंने चुनाव के भावी प्रत्याशियों को भी अपनी तैयारी शुरु करने का निर्देश दिया। साथ ही, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों को भावी प्रत्याशियों की सूची उनकी योग्यता और समाज में किए गए कार्यों के आधार पर करने का निर्देश दिया। इस मौके पर मयंक बारी, पिन्टू गोराई, संजय गोराई, मंगल लोहार आदि के नेतृत्व में आदित्यपुर व गम्हरिया क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं झाविमो में शामित हुए जिनका मुख्य अतिथि द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष बीएन सिंह, आलोक बाजपेयी, उषा सिंह, गुरुपदो सोरेन, रुपेश सिंहदेव, मुकेश श्रीवास्तव, प्रदीप दण्डपात, रविकान्त पांडेय, सावन मिश्रा, कार्तिक मंडल, मनोज राम, सूरज महतो, विशु महतो, विनोद प्रधान, राकेश प्रमाणिक, उदय गुप्ता समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.