चांडिल :- 09 अगस्त को आयोजित जिला सरायकेला- खरसवॉ में 15 वॉ जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चाडिल के खेलाडियों ने लहराया परचम । मनोज र्स्पोस्टस् ड्रिम कल्ब चाण्डिल के अध्यक्ष आकाश दास ने बताया की युवा खेलाडियों को प्रोत्साहित के लिए कमल कल्ब चाण्डिल प्रखण्ड के अध्यक्ष मनोज सिंह क्षेत्र से 9 खेलाड़ियों का चयन किया गया । चांडिल प्रखण्ड का प्रतिनिधित्व करने करते हुये 2 रजत एवं 2 कॉस्य पद प्राप्त किया । 18 वर्षीय श्रेणी में विषेश्वर भगत 800 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ में रजत पदक , शिवराम कुम्भकार 800 मीटर कास्य पदक एवं 16 वर्षीय श्रेणी में 400 मीटर दौड़ में कास्य पदक प्राप्त कर चाण्डिल अनुमण्डल के खेलाड़ियों का उत्साह बढ़या । श्री आकास दास ने बताया की जिला से चयनित होकर सर्वप्रथम बार 12 वॉ झारखण्ड राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं 15 वॉ राष्ट्रीय अन्तर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता विशाखापतनम प्रतिनिधित्व करेंगें । विजेता खेलाड़ीयों को सम्मानित करते हुये श्री मनोज सिंह ने कहा की युवा शक्ति वर्त्तमान में दिशा हीन हो गई है । इन्हें सही मार्गदर्शक की आवश्यकता है । आकाश दास नेशनल खेलाड़ी मनोज र्स्पोस्टस् ड्रिम कल्ब से युवा खेलाड़ी को जोड़कर इस क्षेत्र के खेल जगत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है । सम्मान समारोह में मनोज सिंह कमल कल्ब अध्यक्ष चांडिल प्रखण्ड, मधु बनेर्जी, लाटु आदी शामिल थे ।
Comments are closed.