सरायकेला- जिला पुलिस को मिली सफलता,सेक्स रैकेट का खुलासा, सरगना समेत चार गिरफ्तार

75

सरायकेला।

चांडिल थानान्तर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के तामोलिया के समीप स्थित आशियाना रेजिडेन्सी के एक फ्लैट में अवैध रुप से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। बीते बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने रैकेट में शामिल रैकेट की सरगना असगरी खातुन समेत देह व्यापार में संलिप्त कोलकोता से लाई गई दो अन्य युवतियों और रैकेट का एजेन्ट योगेश्वर राव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि रैकेट संचालन में लगा रैकेट का मुखिया और एक अन्य एजेंट मो0 अफरोज भागने में सफल रहा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई मोबाईल, सिम, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान व सेक्सवर्धक दवाओं को बरामद किया है। इस बावत गम्हरिया थाना में जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि विगत आठ-नौ महीने से उक्त फ्लैट को किराए पर लेकर अवैध तरीके से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। सूचना के अनुसार हर एक-डेढ़ वर्ष के अंतराल पर स्थान बदल-बदल कर यह धंधा चलाया जा रहा था। इस दौरान कोलकोता से युवतियों को लाकर देह व्यापार कराया जाता था। एसपी ने बताया कि सोशल साईट व्हा्ट्सएप तथा फेसबुक के माध्यम से आधुनिक तरीके से ग्राहकों को लुभाकर इस रैकेट को चलाया जा रहा था जिसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एसपी ने मुख्यालय डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। उक्त छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सियाशरण प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक तुलेश्वर प्रसाद, कपाली ओपी प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद, महिला थाना प्रभारी सीमा सुनीता किस्कू आदि भी शामिल थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More