गम्हरिया।
जहरीली शराब पीने से गम्हरिया के सतवाहिनी, जमालपुर निवासी 28 वर्षीय पिन्टू तिवारी की मौत हो गई। मृतक पेशे से चालक था और टाटा 407 वाहन चलाता था। वह अपने बड़े भाई के साथ रहता था। उसके भाई लाल बाबु तिवारी ने बताया कि बीते सोमवार की रात करीब 11 बजे घर में आया। उस समय वह शराब के नशे में थे। अत्यधिक शराब पीने के कारण वह अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह में वह कम्बल में लपेटा हुआ घर में गिरा मिला। तत्पश्चात् स्थानीय एक चिकित्सक को बुलाया गया जिसने जाँचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इसकी सूचना आदित्यपुर थाना को दी गई। सुचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया।
Comments are closed.