चांडिल।
कपाली ओपी अन्तर्गत तामुलिया स्थित न्यु लाईट अस्पताल में रबिवार को जन चेतना समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन कपाली ओपी प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने विधिव्त रुप से फीता काटकर किया. रक्तदान शिविर में कुल 72 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. हेपी कंसेप्ट के अमित बनर्जी द्वारा जूस रक्तदानियों को पिलाया गया. मौके पर संयोजक अजय कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ दान कुछ नहीं होता है. हर मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए. किसी एक रक्तदान से दुसरे का जान बचाया जा सकता है. रक्तदान के प्रति लोगो को जागरुक करना होगा. इस अबसर पर भीष्म सिह, समाजसेवी दिलीप महतो, समिति के अध्यक्ष एस.एन.पाठक , सचिव संतोष श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीन पांडे, डॉ. संजय मिश्रा, मृतुंजय सिंह, नागेश्वर शर्मा, रास बिहारी मंडल आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.