सरायकेला।
कान्ड्रा थानान्तर्गत तुमसा गाँव में छापेमारी कर सागर मुर्मू नामक व्यक्ति के घर से पुलिस ने एक ट्रैक्टर अवैध विदेशी शराब समेत कई सामान बरामद किया है। सरायकेला के एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सुचना के आधार पर की छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब बनाने वाले केमिकल व रंग, खाली बोतल, दो मोबाईल, दो मोटरसाईकिल, दो बिना नंबर का स्कुटी समेत कई अन्य सामान भी बरामद करते हुए ईचागढ़ के गोरांगकोचा निवासी शाकिल अंसारी को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने बताया किसागरम एवं अन्य व्यक्ति जिनके द्वारा जहरीली केमिकल से ब्रांडेउ डुप्लीकेट शराब बनाया जा रहा था वह भागने में सफल रहा। छापेमारी दल में कान्ड्रा थाना प्रभारी इन्सपेक्टर अशोक कुमार, पुअनि सत्यदेव सिंह, परिक्ष्यमान अनि सुनील कुमार सिंह, सअनि रणधीर कुमार सिंह, गिरिजेश शर्मा, हवलदार रामाय पूर्ति, आरक्षी गौतम कुमार यादव, ठाकुर हेम्ब्रम, बसंत कुमार गोप, अशोक ठाकुर, जेवियर एक्का तथा सुमित विश्वकर्मा आदि शामिल थे।
Comments are closed.