सरायकेला।
सरायकेला जिला के चौका थाना क्षेत्र स्थित एनएच 33 पर हथियार के बल पर अपराधियों ने एक युवक से साठ हजार रुपया लुट लिया । इस दौरान उस युवक के द्वारा जब लुट का विरोध किया गया तो उसे अपराधियों ने जमकर पीटा। पिटाई से घायल युवक को ईलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वही पिड़ीत के बयान पर पुलिस के द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं। और मामले की जांच की जा रही है। वही पुलिस के द्वारा एम जी एम अस्पताल आकर पिड़ीत युवक के बयान लिया गया हैं।
घटना के सबंध मे बताया जाता है कि गम्हरिया का रहने वाला प्रभंजन कुमार पचास हजार रुपया लेकर चौका से अपने घर आ रहा था। घायल युवक के मुताबिक रास्ते में ढाबे पर
चाय पीने के दौरान उसने रुपया सबंधी वह फोन पर कर रहा था शाय़द अपराधियों ने उसके फोन पर रुपयों की बातचीत को सुना लिया होगा। जिसके बाद रास्ते में चारों युवकों ने मारपीट कर उसके रुपये छीन लिए।
वहीं चौका थाना के ए एस आईं मोहन कुमार ने कहा कि रुपये छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले जांच कर रही है। जल्द ही सारे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Comments are closed.