जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित छायानगर मे बीते 2 अप्रैल को संदीप कर्मकार के घर से दो सिलेण्डर और टीवी सहित अन्य समानो के चोरी के मामले मे पुलिस ने चार लोगो का गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के दो सिलेण्डर और एक एल ई डी टीवी भी बरामद किया है।
इस सबंध हेडक्वाटर(2) के डीएसपी के एन मिश्रा ने बताया कि बीते 2 अप्रैल को छायानगर के रहने वाले संदीप कर्मकार की पत्नी पायल कर्मकार ने सीतारामडेरा थाना मे एक लिखीत आवेदन दिया था कि जिसमे जानकारी दी गई थी कि वह अपने किसी काम से अपने मॉ के घर परसुडीह 1 अप्रैल को गई थी। जब 2 अप्रैल को सुबह घर लौटी तो उनके घर से अज्ञात चोरो के द्वारा घर मे रखे दो सिलेण्डर, एक एल सी डी की चोरी और कुछ रुपया अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ली गई थी। उसी आलोक मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छायानगर के अजय यादव,विक्की सरकार , चंडीनगर के आनन्द प्रमाणिक और मानगो के दाईगुट्टू के जय कुमार को गिरफ्तार किय।उनके पास से चोरी के दो सिलेण्डर, एक एल ई डी बरामद किया गया है।जिसमे सिलेण्डर जय कुमार के घऱ से जबकि एल ई डी टीवी विक्की सरकार के घर से बरामद हुआ है।
Comments are closed.