सरायकेला(चांडिल)।
चांडिल प्रखंड के चिलगु में रबिवार को यंग व्यॉज कल्ब की और से गणेश पूजा के मौके पर रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवद् रुप से स्थानीय जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक ने फीता काटकर किया. रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप सदस्य ओम प्रकाश लायक ने कहा कि इस तरह का ग्रामीण क्षेत्र में संस्कृतिक कार्यक्रम करना ग्रामीण एकता को दर्शाती है. गांव के लोग एकजुट रहने से ही गांव का हर कार्य को सरल तरीके से किया जा सकता है. इस अबसर पर बिष्णु गोप, दुर्योधन गोप, राजकुमार गोप, कामदेव दास, मधु गोप, नारायण गोराई, जगदीश गोप आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.