सरायकेला-चांडिल डैम क्षेत्र को केरल की तर्ज पर eco tourism के रूप में किया जाएगा विकसित

90
AD POST

सराइकेला-खरसावां।

AD POST

मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि चांडिल डैम क्षेत्र को केरल की तर्ज पर eco tourism के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन स्कीम एवं राज्य सरकार द्वारा इसका विकास किया जाएगा। उन्होंने IDECK परामर्श टीम को निदेश दिया कि पर्यटन को विकसित करने हेतु केरल मॉडल का अध्ययन कर दो सप्ताह में प्रतिवेदन सौपें। विशेषज्ञ को बुलाकर कार्य करें। यह पर्यावरण सापेक्ष होगा। वे आज झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत चांडिल डैम का निरीक्षण कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सहित वरीय अधिकारियों के साथ चांडिल डैम के सौंदर्यीकरण एवं विकास की समीक्षा भी की।
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि इस क्षेत्र को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने संबंधित विभाग को डी पी आर तैयार करने का निदेष दिया । उन्होंने निदेष दिया कि 2 साल में चांडिल डैम क्षेत्र पूर्ण रूप से पर्यटक स्थल के रुप में तैयार हो जाय। उन्होंने कहा कि चांडिल डैम को बेहतर एवं अत्याधुनिक मार्ग से जोड़ा जाएगा। सड़क के बीच स्ट्रीट लाइट होंगे। इस हेतु उन्होंने पथ निर्माण विभाग को डीपीआर तैयार करने का निदेष दिया।
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग काफी अच्छे है। सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। देश विदेश के पर्यटक यहां आएंगे। विदेशी मुद्रा हमारे पास आएगा। इस क्षेत्र को पर्यटन के रुप में विकसित होन से यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगें। विस्थापित परिवार द्वारा मछली पालन किया जा रहा है। मछली का उत्पादन बाजार के मांग के अनुरूप हो ताकि इन्हें अच्छी मूल्य मिले तथा दूसरे राज्यो को भी निर्यात किया जा सके। उनहोंने कहा कि चांडिल डैम काफी विस्तृत है। मत्स्य पालन में हम आत्म निर्भर बनेंगे। उन्होंने निदेष दिया कि इस क्षेत्र के दुकान को व्यवस्थित किया जाय । डैम क्षेत्र में वृहद पैमाने में सोलर लाइट लगाया जाएगा ताकि निर्बाध विजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहस कि बोरॉबिंदा टापू में राजा विक्रमादित्य का स्टेचू लगेगा। इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। 4 से 5 पिकनिक स्पॉट बनेंगे।40 से 50 सीट वाली बोट रहेगा जिससे लोग आनंद ले सकेंगे। यह बोट अत्याधुनिक किस्म का होगा ।इस क्षेत्र में वुड का होटल बनेगा जहां पर पर्यटक रुकेंगे । होटल विश्वस्तरीय होगा।
इस अवसर पर सांसद रांची श्री रामटहल चैधरी, सांसद जमशेदपुर श्री विद्युतवरण महतो, विधायक ईचागढ़ श्री साधु चरण महतो , मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग श्री आई के चतुर्वेदी, सचिव कृषि श्रीमती पूजा सिंघल, सचिव पर्यटन श्री राहुल शर्मा, सचिव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार तथा भवन निर्माण श्री के के सोन, आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More