सरायकेला-ग्रुप बी फुटवॉल लीग उद्धाटन मैच पर मनोज स्पोर्ट्स ड्रीम कल्ब का 5/1 से कब्जा

61
AD POST

चाण्डिल :- सरायकेला-खरसवॉ लीग 2017 के मगलवार को गु्रप बी का उद्घाटन मैच में मनोज स्पोर्ट्स ड्रीम कल्ब चाण्डिल ने खेलते हुये डी एफ सी दुगनी को 5/1 से पराजीत किया । टीम को अनुमण्डल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद व अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत समाजसेवी लखन जलान के हाथों से 24 खेलाडियों को जर्सी को प्रमोशन किया गया । जिसमें मनोज स्पोर्ट्स ड्रीम कल्ब के लोगो का भी अनुमण्डल पदााकारी द्वारा प्रमोशन किया गया । फुटवॉल टीम को चाण्डिल गोलचक्कर से सरायकेला के लिए रवाना किया । मनोज स्पोर्ट्स ड्रीम कल्ब के सचिव अकाश दास ने वताया की बी ग्रुप के उद्ाधटन मैच में हमारी टीम 5/1 से विजय हुयी । अनुभवी वरिष्ठ खेलाड़ी रविन्द्र सिंह, जवाहर आदित्यदेव का मार्गदर्शन टीम से विजय हुयी । कल्व के संस्थापक फकरूद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया असनबनी गुरूचरण सिंह, विश्वकर्मा महतो, फणीभूषण महतो उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More