ईचागढ– प्रखंड क्षेत्र के बाकलतोङीया जाहेर थान में सोमवार को वाड सदस्य बिषण लायेक के अध्यक्षता में ग्रामीणों का बैठक किया गया । ग्रामीणों ने बाकलतोङीया व ईचागढ के राशन डीलर बीजय सिंह मुंडा पर राज्य स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य डा0 मनोज कुमार द्वारा कारवाई करने का निर्देश पर कारवाई नही करने का मांग एसडीएम व प्रखंड आपुर्ती पदाधिकारी से करने का निर्णय लिया गया । ग्रामीणों का कहना है की डीलर द्वारा समय पर एवं सही ढंग से दीया जाता है एवं व्यवहार कुशल है । हम लाभूकों को शीकायत ही नही है तो कारवाई क्यों । लाभूकों का अनुमती के खीलाफ बीजय सिंह मुंडा पर किसी भी तरह का कारवाई हूआ तो लाभूक चुप नही बैठेगा । मौके पर गोकुल लायेक, हरी लायेक, विश्वनाथ लायेक,गणेश घाटवाल, हरीपद घाटवाल, रोसु भीतरा, शक्तिपद लायेक,कमल लायेक,राखोहरी लायेक सहित सैकङो लाभूक उपस्थित थे
Comments are closed.