
सरायकेला।

सरायकेला थानान्तर्गत कोलेबीरा स्थित मेटालसा कंपनी के निजी गार्ड संतोष कुमार राय ने देर रात अपने सहकर्मी गार्ड को गोली मार दी. जिससे गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया. उधर अन्य साथी गार्डों ने घायल गार्ड को आनन- फानन में ईलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल ले गए, जहां घायल गार्ड की स्थिति सामन्य बनी हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछ- ताछ कर रही है. उधर पुलिस ने गार्ड के आर्म्स औऱ लाईसेंस जप्त कर लिया है. वहीं घटना के संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी ने बताया कि आपस नें विवाद के कारण यह घटना घटी।
Comments are closed.