सरायकेला।गम्हरियाप्रखंड परिसर में विगत तीन दिनों से चले आ रहे कृषि चैपाल का मुगलवार को समापन हुआ। इस मौके पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी रामचन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए कई आकर्षक योजनाएं संचालित की गई है। किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। धान और दलहन के बीज भी काफी रियायती एवं निःशुल्क प्रदान की जा रही है। साथ ही, विभागीय स्तर से अनुदान पर कृषि यंत्र एवं उपकरण बाँटे जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से कृषि चैपाल में मिली जानकारी का लाभ उठाने की अपील किया। इस मौके पर जैविक खेती के तरीके एवं लाभ की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के पश्चात् किसानों को शत्-प्रतिशत अनुदान पर धान एवं मूंग का बीज दिया गया तथा कई किसानों को मिट्टी जाँच किट एवं स्वायल हेल्थ कार्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर बीडीओ हरिशंकर बारिक, बीएओ दिनेश गुप्ता, बीटीएम अंतिमा कुमारी, कृषक सलाहकार समिति के सोखेन हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Comments are closed.