गम्हरिया।
आदित्यपुर थानान्तर्गत गम्हरिया में बीती रात चोरों द्वारा चार दूकानों का ताला तोड़कर नगद समेत कई सामानों की चोरी कर ली गई। इस बावत दूकान मालिकों द्वारा मंगलवार सुबह आदित्यपुर पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा जाँच की गई। चोरों द्वारा आदित्यपुर-कान्ड्रा मुख्य पथ के कनारे स्थित कृष्णा मडिकल स्टोर का ताला तोड़कर अन्दर रखे ड्रावर से करीब 15 हजार रुपये चुरा लिया गया। इसके बाद चोरों द्वारा पास ही स्थित शारदा बुक स्टोर के शटर का ताला तोड़ा गया। किन्तु शटर का सेन्टर लाॅक नहीं खुल पाने के कारण वहाँ चोरी नहीं किया जा सका। इसके बाद चोरों ने सिंह यूटीलिटी सर्विसेज नामक मोबाईल दूकान में लगाए गए आठ तालों को तोड़कर वहाँ से करीब आठ हजार रुपये नगद व 12 मोबाईल सेटों की चोरी कर ली गई। इसके अलावा चोरों द्वारा पास के ही एक सैलून का ताला तोड़कर करीब दो हजार रुपये की चोरी कर ली गई। थाना में दूकान मालिकों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
Comments are closed.