सुदेश कुमार
सरायकेला। 24 जुलाई
चांडिल में विधायक साधुचरण महतो के अगुवाई में विस्थापित एकता मंच के वैनर तले 16 सूत्री मांगो को लेकर एक चाडिल डैम में दिवसीय जल सत्याग्रह आन्दोलन किया गया । आन्दोलन को लेकर प्रसाशन द्वारा डैम परिसर में 144 धारा था । अन्दोलनकारी ने नौका विहार में पानी में डुबकी लगाकर लगभग 1000 हजार महिला पुरूष विस्थापित शामिल हो कर विभाग के खिलाफ नारे बाजी की । प्रसशन डैम की सुरक्षा व्यवस्था को पुक्ता किया गया था । जिसमें महिला पुलिस बल एवं पुरूष पुलिस बल तैनात किया गया था । साधु चरण महतो ने कहा की विस्थापित एकता मंच के बैनर तले जल सत्याग्रह आन्दोलन किया गया है । इस आन्दोलन के बावजूद प्रसाशक विस्थापितों के हक अधिकारों जल्द भुगतान करें । जब तक विस्थापितों की मांग नही पुरी कि जाती है । तबतक 181 मीटर जल स्तर रखा जाय । इस मौके पर सैकड़ों महिला-पुरूष उपस्थित थे । इस सत्याग्रह को अन्य संगठन विस्थापितों को गुमरहा करने एवं आन्दोलन को गलत बताया । कहा की सरकार एक तरफ प्रसाशन व विभाग पर दबाव बना रही है। हलांकि अन्य राजनिति नेता खुल कर विस्थापितों के इस सत्याग्रह के खिलाफ खड़ा नही होना चाह रही है ।
Comments are closed.