सरायकेला।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज उषा मार्टिन कम्पनी के प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित एक समारोह में साधारण से असाधारण बनी नौ स्थानीय महिला रत्नों को सम्मानित किया गया. अपने अपने विषय क्षेत्र में सम्मान के शिखर पर पहुंची महिला रत्नों ने अपने अनुभव साझा करके समारोह में उपस्थित कम्पनी की महिला कर्मियों में नये जोश और उत्साह का संचार किया.
समारोह में ब्रह्मकुमारी जया बहन ने सात्विक जीवनशैली के साथ जीने का मंत्र दिया तो सिंहभूम ग्रामीण बैंक की निदेशक रही मधुलिका मेहता ने भारत की संस्कृति को जीवित रखने की जरुरत बतायीं. टी एम एच की डाॅ सुजाता मित्रा ने कामकाजी महिलाओं की आम चिकित्सीय परेशानियों से निजात पाने के टिप्स दिये तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य सुश्री शुभ लक्ष्मी ने खेल जगत् का सितारा बनने की राह बतायी. जमशेदपुर की महिला चिकित्सक डाॅ शशि अय्यर, कई बंगाली मंचों और सार्वजिनक संस्थानों की चेहरा पूर्वी घोष, फेथ इन इंडिया की संस्थापक सह के बी सी की विजेता अनामिका मजुमदार, मनोचिकित्सक सुनीता विरमानी और शिक्षाविद् मौसमी मजुमदार ने भी अपने वक्तव्य में महिलाओं को सफल जीवन जीने का सूत्र बतलाया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया. कम्पनी प्रेसिडेंट (वर्क्स) देवाशीष मजुमदार ने स्वागत भाषण दिया. हेड एच आर सुदीप्तो लाहिड़ी समारोह का संचालन कर रहे थे. पी आर हेड रवि श्रीवास्तव सहित विभाग के कर्मचारीगण आयोजन में विशेष सक्रिय रहे.
Comments are closed.