सरायकेला (ईचागढ)।
प्रखंड क्षेत्र के सुवर्ण रेखा नदी पर तिरूलडीह पुल, करकरी नदी पर टीकर पुल, सुवर्णरेखा पर खोकरो पुल , करकरी नदी पर ईचागढ पुल सहित कय पुल पुलीया खतरे के निशाने पर है । खोखरो पुल जहाँ धंस गया वहीं टीकर पुल के ऊपर करीब दो फीट पानी वह रहा है । तिरूलडीह पुल पर भी पानी ऊपर से एक फीट कम है । ईचागढ से पुरानडीह के बीच नाली मे बने पुलीया डूब गया है । शुक्रवार रात से हूई भारी बर्षा से नदीयों मे पानी ऊफान पर है । कभी भी ईचागढ , कालीचामदा, बाकसाई, सहित कय विस्थापीत गाँव मे पानी घुँसने का खतरा मंडरा रहा है ।
Comments are closed.