सरायकेला।
—–
महिला पुलिस कल्याण समिति, सरायकेला-खरसावां द्वारा आगामी 12 मइ्र से 14 मई तक आशा डूमरा के बच्चों के लिए ’’फन इन समर कैम्प’’ का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में प्रतिदिन बच्चों को योग प्रशिक्षण, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, हैंड्रायटिंग प्रशिक्षण व नृत्य सिखाया जाएगा। समापन के दिन संध्या छह बजे से बच्चों के साथ मदर्स डे मनाया जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिे के आरक्षी अधीक्षक राकेश बंसल उपस्थित रहेंगे। बताया गया है कि बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था सुधा डेयरी द्वारा की जा रही है जबकि भोजन की व्यवस्था होटल वेव इन्टरनेशनल की ओर से किया जाएगा। एक संवाददाता सम्मेल के दौरान समिति की अध्यक्ष मेघना बंसल ने बताया कि श्री नवीन कला केन्द्र द्वारा बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दंत चिकित्सक के रुप में डाॅ0 कुणाल वर्मा भी कैम्प में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कैम्प के आशा डूमरा में रह रहे बच्चों को गुणात्मक समय देने के साथ साथ कुछ नया सिखाने का भी प्रयास किया जाएगा। इस कैम्प का एक और उद्येश्य इस संस्थान को जिला में पहचान दिलाना भी है जिससे सभी लोग व संस्थाएँ आगे आकर इनका सहयोग करें। इस मोके पर समिति की सदस्य नेहा सागर भी उपस्थित थी।
Comments are closed.