सरायकेला
आदित्यपुर के हरिओमनगर रोड नं पांच के पास बाईक सवार दो अपराधियों ने महिला से चेन छिनतई कर ली।भागते दोनों अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है।पीडित महिला का नाम कमलावती देवी है जो हरिओमनगर की रहनेवाली है।आदित्यपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Comments are closed.