सरायकेला।
सराईकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना में पदस्थापित स. अ. नि. लखन उरांव को सराहनीय सेवा के लिए “झारखंड पुलिस पदक” के लिए चुना गया है। 14 नवम्बर को मुख्यमंत्री के करकमलों से रांची में स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत उन्हें इस पदक से अलंकृत किया जायेगा । यह सराईकेला जिला एवं जिला पुलिस के लिये गौरव की बात है ।
इसके लिए जिले के पुलिस अधीक्षक ने कई वरीय पदाधिकारी के नामों को दरकिनार करते हुए एक कनीय पुलिस पदाधिकारी को पदक देने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा था ।

